Monday, December 4, 2023
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाचित्रकला प्रतियोगिता में म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट के बच्चों ने मारी बाजी

चित्रकला प्रतियोगिता में म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट के बच्चों ने मारी बाजी

कृष्णा कुमार खबरे आपकी Painting Competition आरा। भोजपुर पुलिस द्वारा आयोजित “पुलिस सप्ताह नशा विमुक्तिकरण” पर चित्रकला प्रतियोगिता Painting Competition का आयोजन गुरुवार को एसपी कार्यालय में हुआ। जिसमें भोजपुर के विभिन्न क्षेत्रों से सरकारी एवं निजी संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें स्थानीय पकड़ी रोड़ स्थित म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट (संगीत एवं कला विद्यालय) की छात्राओं ने बाजी मारी। छात्रा सोनाली सिंह को द्वितीय पुरस्कार मिला। उसे एसपी हरकिशोर राय द्वारा प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट पैकेट प्रदान किया गया। वही हर्षिता सिंह एवं आकृति कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सागर ने सभी को ढ़ेर सारी बधाइयां और आगे के लिए शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालो में संस्था के सदस्यों और छात्र छात्राओं में राज किशोर पाठक, डॉ. शम्भू नाथ मिश्रा, मुकुल मित्तल, राकेश कुमार, सुधीर यादव, मन्नू राज, वीर नारायण सिंह, ऋचा रॉय, आयुष पटेल ,पंकज पाठक , रौशन कुमार, गौरव विशाल सिंह, अभिषेक कपूर, पवन गौरव, वेदान्त अग्रवाल, अक्षत सरावगी, अंजली रॉय, अंशी सिंह, आदर्श राज, आरना, चांदनी, अंकित, रोहित, प्रिया, सोनम सिन्हा, सत्यम सिंह, युवराज सिंह एवं लाडो सिंह सहित कई हैं।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

पढ़े :- अब कोलकाता का ईडन गार्डन नही रहा सबसे बड़ा स्टेडियम

पढ़े :- एक लोडेड कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, मैगजीन, होलस्टर और 13 गोलियां बरामद

@khabreapki
@khabreapki
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular