Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Homeराजनीतजनता के दुखों के है साथी- हर पल मदद को तैयार-राहुल तिवारी

जनता के दुखों के है साथी- हर पल मदद को तैयार-राहुल तिवारी

विधानसभा के कई गांवों में जाकर शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढांढस

विधायक ने कुछ परिवारों को आर्थिक सहायता भी दी

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

भोजपुर।शाहपुर।स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने लॉक डाउन के दौरान विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उनके परिजनों से मिले। साथ ही साथ सभी के शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि हम हर पल सभी के दुखे के साथी है। जिसमें रामडीहरा के शत्रुघ्न यादव जिनका अचानक हार्ड अटैक से देहांत हो गया था।पहरपुर के राकेश ओझा के पिता का अचानक तबियत खराब होने से देहांत हो गया था। साथ ही नरगदा गांव के मैनेजर रजक के पुत्र के निधन पर उनके पिता को हर संभव मदद की बात कही। वही बरिसवन गांव के चमचम तिवारी के छोटे भाई का भी इलाज के दौरान दिल्ली में देहांत हो गया था। शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया।

लड़की भगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत तीन जख्मी

सुहिया पंचायत के होरिल छपरा में महंथ चोधरी के घर का लड़का सुहिया भागड़ में डूबने से देहांत हो गया था। सभी शोकाकुल परिवार से मिलकर स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने सांत्वना व्यक्त की एवं ढांढस बंधाई एवं नरगदा और रामडीहरा में विधायक द्वारा शोकाकुल परिवार को अपने तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ में शाहपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील साह, पूर्व मुखिया हरेराम सिंह, चंद्रशेखर उर्फ बबलु राय , शंकर यादव, उमेश यादव , पैक्स अध्यक्ष झौवा पंचायत अखिलेश सिंह, सुहिया मुखिया प्रतिनिधि रवी यादव , डॉ रामनारायण चौधरी , पूर्व मुखिया केदार पाण्डे , पिंकू ओझा , अमर पांडे, जेठुली पासवान अन्य लोग शामिल थे।

Rahul-tiwari-mla-Rjd.jpg
Rahul-tiwari-mla-Rjd.jpg

भोजपुर- शौच करने गये युवक को अगवा कर हत्या-एक गिरफ्तार

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular