Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरपवना गोलीकांड का खुलासा : अनैतिक यौन दुराचार में मारी गोली

पवना गोलीकांड का खुलासा : अनैतिक यौन दुराचार में मारी गोली

Pawna firing exposed: जख्मी पवना थाना क्षेत्र के पवना अरैला निवासी शरीफ मियां का पुत्र जागीर आलम जो अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति है, इनके द्वारा ही अभियुक्त अंकित कुमार को पूर्व में एक देशी कट्टा और गोली उपलब्ध कराया गया था तथा नशे के हालत में अभियुक्त अंकित कुमार साथ पूर्व में भी अनैतिक यौनाचार किया गया था।

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह एक युवक को गोली मारने के मामले में भोजपुर पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित रूप से छापेमारी कर अभियुक्त को हथियार और खोखा के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया है।

भोजपुर एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पवना गोलीकांड मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी। पूछताछ के दौरान जख्मी पवना थाना क्षेत्र के पवना अरैला निवासी शरीफ मियां का पुत्र जागीर आलम जो अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति है, इनके द्वारा ही अभियुक्त अंकित कुमार को पूर्व में एक देशी कट्टा और गोली उपलब्ध कराया गया था तथा नशे के हालत में अभियुक्त अंकित कुमार साथ पूर्व में भी अनैतिक यौनाचार किया गया था।

पुनः आज सुबह पवना हाई स्कूल के पास ले जाकर जागीर आलम के द्वारा अंकित कुमार के साथ अनैतिक यौनाचार करने का प्रयास किया गया, जिसका विरोध किया गया एवं जागीर आलम के द्वारा उपलब्ध कराये गये हथियार से जागीर आलम को ही अंकित कुमार के द्वारा गोली मार दिया गया। जिसके कारण वादी जागीर आलम गंभीर रूप से घायल हो गया हैं।

Pawna firing exposed: पवना गोलीकांड मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी। गठित टीम के द्वारा वादी जागीर आलम से अस्पताल में पूछताछ किया गया। जिसके आधार पर अभियुक्त अंकित कुमार, पे० श्याम देव, सा०- पवना अरैला, थाना-पवना, जिला – भोजपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 01 देशी कट्टा, 01 खोखा एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया हैं। अभियुक्त अंकित कुमार से गठित टीम के द्वारा पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना को कारित करने की बात स्वीकार की गई।

- Advertisment -

Most Popular