लोगों से अपीलः सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घरों में ही रहें
डीएम रोशन कुशवाहा ने जारी किया आदेश
आरा (कृष्ण कुमार)। भोजपुर जिले में भीषण व उमस भरी गर्मी का कहर जारी है। लोग गर्मी से परेशान है। मौसम विभाग द्वारा भी अगले 3-4 दिनों तक तापमान में और वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की गयी है। गर्मी एवं लू-लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव पूर्वाहन 10 बजे से अपरा 4 बजे तक रहता है।
मामले की जांच व आरोपित की धरपकड़ मे जुटी पुलिस-
इसको लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने जिले के सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में माइकिंग कराये साथ ही लोगो से पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक अपने घरों में रहने के लिए जागरूक करें। ताकि लू-लहर की चपेट में आने से बच सके।
इस आशय का प्रचार-प्रसार करायेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधि के माध्यम से भी मौसम विभाग द्वारा दिये गये चेतावनी के निमित्त भीषण गर्मी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के संबंध में अवगत कराएं।
पार्षद प्रतिनिधि अशोक सिंह ने कहा शुभम की उपलब्धि पर गौरवान्वित है वार्ड की जनता