Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन

आरा में नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन

Ara : मेला में कुल 22 निजी क्षेत्र की कम्पनीयों द्वारा स्टॉल लगाया गया था एवं कुल 1500 से अधिक रिक्तियाँ दशार्थी गयी थी। इसके अलावे व्यवसायिक मार्गदर्शन हेतु 06 स्टॉल लगाये थे जिनमें जिला उद्योग केन्द्र, जीविका, DRCC, RSETI प्रमुख थे।

  • हाइलाइट : Ara
    • मेले में कुल-1659 बायोडाटा प्राप्त हुए, 421 अभ्यार्थियों का स्थल चयन किया गया
    • विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 298 अभ्यर्थियों का प्रथम स्तर पर चयन किया गया

आरा: जिला नियोजनालय द्वारा सोमवार को कृषि भवन, परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का औपचारिक उद्घाटन मेयर इन्दू, देवी, नूर अहसन सहायक निदेशक (नि०), अ०ग्रा०नि, पटना, शारिक नुरुल हसन, जिला योजना पदाधिकारी, श्याम किशोर पटेल, वरीय कोषागार पदाधिकारी, शत्रुधन साहू, जिला कृषि पदाधिकारी, विमल कुमार, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एवं श्री अनिश तिवारी, जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

मेला में कुल 22 निजी क्षेत्र की कम्पनीयों द्वारा स्टॉल लगाया गया था एवं कुल 1500 से अधिक रिक्तियाँ दशार्थी गयी थी। इसके अलावे व्यवसायिक मार्गदर्शन हेतु 06 स्टॉल लगाये थे जिनमें जिला उद्योग केन्द्र, जीविका, DRCC, RSETI प्रमुख थे। मेले में कुल-1659 बायोडाटा प्राप्त हुए जिसमें कुल 421 अभ्यार्थियों का स्थल चयन किया गया एवं कुल 298 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रथम स्तर पर चयन किया गया। इसके अतिरिक्त कुल 245 युवाओं को व्यसायिक मार्गदर्शन दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उ‌द्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमति इन्दू देवी, महापौर नगर निगम, आरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवक युवतियों हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने मेले में उपस्थित सभी अभ्यर्थिययों से अपील की कि मेले में शामिल होकर नियोजन मेले का संपूर्ण लाभ उठायें।

उ‌द्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमति इन्दू देवी महापौर, आरा नगर निगम के द्वारा कुल-05 लाभार्थियों को टूल किट एवं 10 लाभार्थियों को स्टडी किट वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त मेले में कुल 15 आगंतुको को नियोक्ताओं द्वारा चयन के पश्चात नियोजन पत्र भी मंच से वितरित किया गया। तत्पश्चात कुशल युवा कार्यकम में प्रशिक्षित छात्र/छात्राओं के मध्य प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

मेले में उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रत्येक स्टाल पर जाकर नियोजकों से रिवतियों एवं कार्य स्थल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावा सुनील कुमार, क०सां०स०, जनार्दन प्रसाद सिंह, उ०व०लि०, श्रीमती इन्दु सिन्हा, उ०व०लि०, श्रीमती अमृता कुमारी सिंहा, कंप्यूटर ऑपरेटर, आलोक, रंजन कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ, भोजपुर, संजय कुमार जिला कौशल प्रबंधक, राकेश कुमार, जिला कौशल प्रबंधक सभी कर्मियों के साथ उपस्थित रहें, मंच का संचालन संजय कुमार, जिला कौशल प्रबंधक द्वारा किया गया।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular