Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsपृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

भोजपुर डीडीसी व डीएओ ने किया वृक्षारोपण

आरा। पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत कृषि विभाग के बीज गुणन प्रक्षेत्र सकद्दी, कोइलवर में उप विकास आयुक्त भोजपुर एवं जिला कृषि पदाधिकारी भोजपुर मनोज कुमार के द्वारा प्रक्षेत्र पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।

उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर ने पौधारोपण के महत्व पर विस्तार से उपस्थित कृषि विभाग के लोगों को बताया। साथ ही निर्देश दिया कि प्रक्षेत्र में लगाए गए पौधों को बचाने एवं देखभाल का समुचित व्यवस्था करें।

पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी भोजपुर ने बताया की पौधारोपण कार्यक्रम अंतर्गत सकड़ी प्रक्षेत्र पर 265 पौधा लगाने का लक्ष्य था। लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण का कार्य संपन्न करा लिया गया है। उन्होंने उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को दो-दो पौधा लगाने का निर्देश भी दिया।

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि अधिकारी के देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आरा सदर बीरेंद्र कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा राणा राजीव रंजन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोइलवर, कृषि समन्वयक राम कृष्ण, अजीत, नीरज एवं भगवती सिंह समेत सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

चुनी हुई सरकार की बाते नही सुनने वाले अधिकारी पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो-विधायक

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular