Saturday, May 10, 2025
No menu items!
Homeराजनीतसुनील पांडेय के समर्थन में कई जगह चला जनसंपर्क अभियान

सुनील पांडेय के समर्थन में कई जगह चला जनसंपर्क अभियान

Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार

पीरो। भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्यासी सह पूर्व विधायक सुनील पांडेय के समर्थन में Playful drama कई जगह एक साथ उनके समर्थकों ने प्रचार प्रसार कर सुनील पांडेय को वोट देने की अपील किया। हसनबाजार के व्यवसायी राधेश्याम केशरी, गुड्डू राय, रमेश सिंह, मो. वाजुद्दीन अंसारी, लल्लू सिंह, मोनाज खा, संजय सिंह सहेजनी, मो. हसनैन खां, सत्येंद्र तिवारी, राधा रमन उपाध्याय, दयाशंकर महतो, मोहन पासवान, सत्येंद्र राम के नेतृत्व में पीरो नगर एवं पीरो प्रखण्ड में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। वही तरारी एवं सहार प्रखण्ड में भी इनके समर्थकों ने सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। वही अनिता देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने घर-घर जाकर महिलाओं से सुनील पांडेय को वोट देने की अपील की ।

वही तरारी प्रखण्ड के दर्जनों गांवो में नुक्कड़ नाटक (Playful drama) के माध्यम से क्षेत्र के विकास के लिए लोगो से सुनील पांडेय को जिताने की अपील की। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विकास के प्रति सजग रहकर जिसे लोगो ने परखा है, जो इस क्षेत्र का विकास किए है तथा हमेशा लोगो के सुख-दुख में साथ रहे है। वैसे प्रतिनिधि सुनील पांडेय को सहयोग देने हेतु लोगो को प्रेरित किया गया। जनसम्पर्क से लौटने के बाद कार्यकर्ताओ ने बताया कि इस बार इस क्षेत्र में सिर्फ सुनील पांडेय की लहर है। लोग क्षेत्र के विकास एवं तरक्की के लिए जात-पात एवं दल भावना से ऊपर सुनील पांडेय को समर्थन दे रहे है।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

शारदीय नवरात्र शुरु, माहौल हुआ भक्तिमय,घरों एवं मंदिरों में हुई कलश स्थापना

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

भाजपा नेता स्व: विशेश्वर ओझा के पुत्र होने के कारण शाहपुर में ज्यादा प्रभावित कर रहे राकेश ओझा

आरा में डायग्नोस्टिक रिसर्च एंड सेंटर का हुआ उद्घाटन,मरीज को सही समय में मिलेगा रिपोर्ट

डीएम एवं एसपी ने सहार, तरारी, पीरो एवं जगदीशपुर प्रखंड का किया भ्रमण,विधि व्यवस्था का लिया जाएजा

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!