PM house list removing-जख्मी आवास सहायक का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी बाजार की घटना
भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी बाजार के समीप मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री आवास योजना सूची से नाम हटाने के विवाद को लेकर आवास सहायक की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे वह जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
खबरे आपकी जानकारी के अनुसार जख्मी आवास सहायक नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा हाता मोहल्ला निवासी स्व.लक्ष्मण प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र राम कुमार सिंह है। वह जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में आवास सहायक के पद पर कार्यरत है।
पढ़े : पति ने गुनाह कबूला, बोला: अवैध संबंध का आरोप लगा रही थी पत्नी तो मार डाला
जख्मी आवास सहायक राम कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची के अधतन का काम चल रहा है। उसी सिलसिले में कुछ लाभुकों का नाम (PM house list removing) उस सूची से हटाया जा रहा है। जिसको लेकर कुछ लाभुक व्यक्ति जबरन नाम हटाने के लिए मना कर रहे थे। जिससे लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। बहरहाल बात खत्म हो गई थी।
पढ़े : सोन नदी ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका नदी के तेज धारा में बहते चले गए
जख्मी आवास सहायक राम कुमार सिंह ने कहा की मंगलवार की शाम जब वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहे था। इसी बीच उक्त व्यक्तियों द्वारा इसाढ़ी बाजार के समीप उन्हें घेर लिया गया और उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की कोई सूचना नहीं है।
पढ़े : सहार थानाध्यक्ष आनंद कुमार खिलाफ प्राथमिकी -सस्पेंड थानाध्यक्ष फरार