पुलिस लाइन में चली क्लास एसआई व एएसआई को एसपी ने दिये टिप्स
आरा (Ara) में पुलिस अफसरों को पुलिसिंग का पाठ पढ़ाने के लिये शनिवार को पाठशाला लगी। इसमें जिले के थानों के एसआई व एएसआई स्तर के अधिकारी शामिल थे। आरा (Ara) पुलिस लाइन में करीब तीन घंटे तक चली इस पाठशाला में एसपी हरकिशोर राय द्वारा अफसरों को काम करने के नये तरीके बताये गये।
sp_harkishore_Rai
एसपी बोले: ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई
हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में शनिवार की रात एक युवक की गोली मार कर हत्या
इस अवसर पर एसपी एसपी हरकिशोर राय ने अफसरों को जहां इमानदारी व कर्तव्य का बोध कराया। वहीं विधि-व्यवस्था, केस व थानों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ड्यूटी में कोताही करने वाले अफसरों किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
अफसरों के खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। शिकायत मिलने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसपी एसपी हरकिशोर राय ने शराब बेचने व बेचवाने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा। कहा कि वाहन चेकिंग की तरह मास्क की चेकिंग को लेकर अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने अफसरों से कहा कि इमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करें। वह हमेशा उनलोगों के साथ रहेंगे। कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होती हो, तो उन्हें बतायें। उसे दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिले के सभी एसआई व एएसआई मौजूद थे।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है
आरा के नए सदर एसडीओ ने कहा वाहन चेकिंग के साथ-साथ अब चलाया जाएगा मास्क चेकिंग के लिए अभियान