Police raid operation: शराब तस्करी और दहेज हत्या सहित पकड़े गये अन्य कांडों के आरोपित
खबरे आपकी आरा/बिहार:भोजपुर जिले में शराबबंदी को लेकर जारी छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने 24 घंटे में हथियार और गोली के साथ एक रंगदार विभिन्न मामलों में 31 वांटेड को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर, दहेज हत्या, मारपीट, प्रताड़ना, हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इस दौरान एक देसी पिस्टल, एक गोली, 252 लीटर देसी, 12 लीटर अंग्रेजी और दो बाइक जब्त की गयी। करीब 1090 लीटर महुआ पास नष्ट किया गया है। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 21 हजार फाइन भी वसूल किया गया।
Police raid operation: एक देसी पिस्टल, एक गोली, 252 लीटर देशी, 12 लीटर और दो बाइक जब्त
एसपी विनय तिवारी की ओर से यह जानकारी दी गयी। अगिआंव बाजार थाना की पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने के आरोपित तार गांव निवासी संजीत कुमार सिंह को एक देसी पिस्टल और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं दहेज हत्या के आरोप में चांदी थाना पुलिस ने जहनपुर गांव निवासी सीताझरी कुंअर को जेल भेज दिया। जबकि गीधा ओपी पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी के आरोपित पचैना निवासी पवन साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गीधा ओपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 150 लीटर देसी शराब और दो बाइक भी जब्त की है। इस दौरान पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सौ लीटर शराब और एक बाइक मिली है।
गड़हनी थाने की पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें बनकट गांव निवासी धनंजय मुसहर, श्रीदेवी उर्फ संजय मुसहर और धनोज मुसहर शामिल हैं। नगर थाना की पुलिस ने तीस लीटर महुआ शराब के साथ मोती टोला निवासी बजरंगी कुमार और 12 लीटर फ्रुटी शराब के साथ बेगमपुर निवासी मो. जुमन को गिरफ्तार किया है।