Friday, December 13, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराडुगडुगी बजा कुख्यात बेलाल मियां के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

डुगडुगी बजा कुख्यात बेलाल मियां के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Belal Mian of Ara : आरा नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल मोहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात बेलाल मियां के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है।

Belal Mian of Ara : आरा नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल मोहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात बेलाल मियां के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है।

  • हाइलाइट : Belal Mian of Ara
    • प्रॉपर्टी डीलर रंगदारी कांड में कुर्की की कार्रवाई की कवायद शुरू
    • अबरपुल निवासी प्रॉपर्टी डीलर से छह अक्टूबर को मांगी गयी थी रंगदारी
    • दो दिन पूर्व प्रॉपर्टी डीलर के भाई को अगवा करने का किया गया था प्रयास

Belal Mian of Ara आरा: नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल मोहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात बेलाल मियां के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। गिरफ्तारी और सरेंडर नहीं करने की स्थिति में पुलिस की ओर से कुर्की की कवायद शुरू कर दी गई है। इसे लेकर शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बेलाल मियां के घर पर इश्तेहार चस्पा किया। पुलिस डुगडुगी बजाती इश्तेहार चिपकाने अबरपुल निवासी बेलाल मियां के घर पहुंची थी। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

इधर, पुलिस का कहना है कि इश्तेहार चस्पा करने के बाद भी अभियुक्त की ओर से सरेंडर नहीं किया गया, तो जल्द ही कुर्की की भी कार्रवाई की जायेगी। एसपी राज की ओर से इश्तेहार चस्पा करने की पुष्टि की गयी है। बताते चलें कि पिछले छह अक्टूबर को अबरपुल निचली निवासी प्रॉपर्टी डीलर जाबीर उर्फ पप्पू खान से हथियार के बल पर पांच लाख की रंगदारी की मांगी गयी थी। प्रॉपर्टी डीलर की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बेलाल मियां और उसके भाइयों समेत छह नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

इसमें कहा गया था कि छह अक्टूबर को तीन नामजद उनके घर पहुंचे और हथियार के बल पर पांच लाख की रंगदारी की मांग की गयी। तब बेलाल मियां की ओर से भी फोन से रंगदारी की मांग की गयी थी और नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी गयी थी। उस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया था। प्राथमिकी के अनुसार इससे पूर्व 25 अगस्त को भी अगवा कर उनसे रंगदारी की मांग की गयी थी। तब 95 हजार रुपए देने के बाद छोड़ा गया था।

इसके बाद एक और 23 सितंबर को भी बेलाल मियां के भाई की ओर से घर आकर हथियार के बल पर एक-एक लाख की रंगदारी वसूल की गयी थी। 25 और 30 सितंबर को भी उनसे रंगदारी की मांग की गयी थी। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। वहीं दो दिन पूर्व तीन दिसंबर को भी रंगदारी के लिए प्रॉपर्टी डीलर के भाई को अगवा करने का प्रयास किया गया था। उस मामले में भी बेलाल मियां सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

इधर, बेलाल मियां द्वारा लगातार रंगदारी मांगने और धमकी दिये जाने से तंग आकर प्रॉपर्टी डीलर पप्पू खान की ओर से आत्मदाह करने की बात भी कही गई थी। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राज की ओर से बेलाल मियां और उसके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

- Advertisment -

Most Popular