Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारपुलिस मेंस एसोसिएशन का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना जारी

पुलिस मेंस एसोसिएशन का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना जारी

Polling-पुलिस लाइन में सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक चला मतदान

चुनाव को ले पुलिस कर्मियों में दिखा खासा उत्साह, शाम तक लाइन में डटे रहे

Republic Day
Republic Day

कड़ी सुरक्षा के बीच 1750 में 1104 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग

खबरे आपकी आरा। पुलिस मेंस एसोसिएशन की भोजपुर शाखा का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान जमकर वोटिंग हुई और कुल 1750 मतदाताओं में 1104 वोट डाले जाने की सूचना है। हालांकि पीरो की घटना को लेकर कुछ पुलिस कर्मियों का वोट फंस गया। मतदान सुबह सात बजे से शाम करीब साढ़े छह बजे तक चला। उसके बाद देर रात मतगणना का काम शुरू हुआ। सोमवार सुबह तक सभी रिजल्ट आने की संभावना है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

इधर, चुनाव को लेकर न्यू पुलिस लाइन में पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। पुलिस कर्मियों में गजब का उत्साह और जोश देखा गया। चुनाव को लेकर पुलिस लाइन में सुबह सात बजे से पहले से पुलिस कर्मियों की लाइन लग गयी थी। बता दें कि विभिन्न पदों के लिये चुनाव में 96 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, अंकेक्षक, उपाध्यक्ष और डेलीगेट प्रतिनिधि के पद शामिल हैं।

Polling

 पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन

Polling-शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने में मुख्य चुनाव पदाधिकारी संजय यादव, सहायक रविंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पटना से आये पर्यवेक्षक राजेश कुमार सिंह और मुरली मनोहर यादव की भूमिका सराहनीय रही। इधर, चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये थे। इसे लेकर मजिस्ट्रेट कमलेश पंडित, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार, मेजर आरबी चौधरी और इंस्पेक्टर गौतम कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular