Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानशार्ट सर्किट से उजड़ा गरीबो का आशियाना, आगलगी में कई घर राख

शार्ट सर्किट से उजड़ा गरीबो का आशियाना, आगलगी में कई घर राख

Many houses fall short of short circuit

बिलखते लोगो के आंखों के सामने, राख हुए सपने

बिजली के शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने दर्जनभर से ज्यादा दलितों के झोपड़ी नुमाघर को जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। घटना मंगलवार की पूर्वाह्न में भोजपुर जिला के शाहपुर अंचल क्षेत्र के झौवां गांव में हुई। वीरेंद्र पासवान के झोपड़ीनुमा घर में लगी आग से एक के बाद एक घर तेज हवाओं के कारण आग के चपेट में आकर स्वाहा होते गए। गरीबो के आंखों के सामने उनके आशियाने धुं-धुकर राख होते गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी साथ ही साथ आग पर काबू पाने का अथक प्रयास भी किया। परंतु तेज हवा के कारण स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं पा सके।

Republic Day
Republic Day

प्रभावित लोगों के लिये मददगार बन रही भोजपुर पुलिस

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

आगलगी के दौरान घरो में सोए महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग जान बचाने के लिए चीखते चिल्लाते हुए घरो से भाग खड़े हुए। करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तबतक गरीबो के घरों में रखे खाद्य सामग्री, नगदी, वस्त्र व खाना पकाने के बर्तन सबकुछ अग्नि देव ने भस्म कर दिया। आग पर काबू पाए जाने के बाद एक छोटे से बच्चे ने बिलखते हुए अपनी साइकिल को निहारते हुए कहा ल हमर सइकिलिओ जर गइल। राजस्व कर्मचारी संजय सिंह व नाजीर जितेंद्र कुमार के अनुसार अग्नि पीड़ितों में वीरेंद्र पासवान, विमल पासवान, अखिलेश पासवान, प्रमोद पासवान, सीताराम दुसाध, उषा देवी, रामजी गोंड, छठू गोंड, पूजा देवी, पिंटू गोंड, पार्वती देवी व सीताराम गोंड शामिल हैं। अग्नि पीड़ितों में से चार परिवार को पॉलीथिन सीट दिया गया। अंचलाधिकारी रवि शंकर सिन्हा ने बताया कि अग्नि से प्रभावित सभी परिवारों को पॉलीथिन सीट दिया जायेगा। जल्द ही सभी प्रभावितों को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक परिवार को 9800 रुपये दिया जायेगा।

Many houses fall short of short circuit

किन्नर गुरु तारा रानी के नेतृत्व में हुआ राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular