Ara city Power supply – आरा शहर में भूमिगत केबुल चार्ज करने हेतू आज विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
खबरे आपकी Ara city Power supply आरा। शहर के कतीरा से स्टेशन रोड आरा तक भूमिगत लाइन के ट्रायल हेतु 12 जनवरी 2021(मंगलवार) को सुबह 10 बजे से संध्या 04 बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र, जापानी से निर्गत 11 KV आरा शहरी फीडर संख्या- 4 से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र हरी जी के हाता, rमहाराजा हाता, केजी रोड, पीर बाबा मोड़, जज कोठी रोड, क्लब रोड, पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, मदन जी के हाता, बजाज शो रूम, कतिरा, गांधी नगर ,डॉ. बीडी पांडेय, तिलकनगर, जयप्रकाश नगर, गांधी नगर एवं कनकपुरी मुहल्ला है।
Power supply will be affected today for charging underground cables in Ara city
आरा में अपराधियों और पुलिस के बीच फायरिंग, गोली से महिला जख्मी