Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में एक नए गांव की स्थापना से...

भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में एक नए गांव की स्थापना से जुड़ी प्रगति यात्रा

New village in Shahpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जुड़ी शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव के विस्थापित परिवारों के लिए 16 फरवरी के दिन अब एक ऐसी तारीख बन जाएगी जो इनके गांव की जन्मतिथि होंगी।

New village in Shahpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जुड़ी शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव के विस्थापित परिवारों के लिए 16 फरवरी के दिन अब एक ऐसी तारीख बन जाएगी जो इनके गांव की जन्मतिथि होंगी।

  • हाइलाइट्स: New village in Shahpur
    • शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव के बाढ़ प्रभावित परिवारों का पुनर्वास
    • जमीन का पर्चा और घर निर्माण के लिए विशेष वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई

आरा/शाहपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का एक उल्लेखनीय पहलू भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में एक नए गांव की स्थापना से जुड़ गया है। यह गांव जवइनिया गांव के उन पीड़ित परिवारों के लिए एक आश्रय स्थल बनेगा, जिन्होंने गंगानदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण अपने घरों को खो दिया है। प्रभावित परिवारों को पुनर्वास के लिए उन्हें घर के लिए जमीन का पर्चा और घर निर्माण के लिए विशेष वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई गई।

एक नई कहानी वाला गांव:

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

सदियों से अबतक गांव बसने की लोग अपने दादा, दादी व नाना-नानी से अनगिनत किस्से कहानियां सुना करते थे। किंतु, समय के साथ नई पीढ़ी के लिए यह एक ऐसा गांव होगा जो कल्पना नही बल्की हकीकत से रूबरू कराता एक नई कहानी वाला गांव होगा। जो जवइनिया गांव से काफी दूर बसेगा। जिसके पास गंगानदी के कटाव से बचाने के लिए तटबंध जैसा प्रहरी होगा।

यह नया नवेला गांव जवइनिया गांव के वैसे पीड़ित परिवारों का होगा जो गंगानदी के कटाव में अपना घरबार खो चुके हैं। सरकार द्वारा गांव के कुल 59 परिवारों को पांच डिसमिल प्रति परिवार के हिसाब से प्लाटिंग कर जमीन का पर्चा व घर निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है।

यादगार रहेगा नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के अंतर्गत शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव के विस्थापित परिवारों के लिए 16 फरवरी के दिन अब एक ऐसी तारीख बन जाएगी जो इनके गांव की जन्मतिथि होंगी। साथ ही साथ प्रयागराज में 144 साल के विशेष संयोग से लगे महाकुंभ मेला भी इनके लिए यादगार रहेगा, जब करोड़ों लोग प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे थे। इसी दरम्यान शाहपुर में गंगानदी के कटाव से पीड़ित लोगों के लिए एक नए गांव की नीव रखी जा रही थी।

शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने दिया धन्यवाद

विस्थापित लोगो का यह नया गांव पुराने जवइनिया गांव से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर दक्षिण बहोरनपुर उत्तरवार मौजा में स्थित है। लेकिन पुराने जवइनिया गांव एवं नए गांव के बीच बक्सर-कोइलवर तटबंध होगा जो इन दो गांव के बीच दीवार की तरह होगा। स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया समेत जिला प्रशासन को धन्यवाद किया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular