Prakash Thakur Arrested: भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाने की पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित चार कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराध कर्मी प्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
- हाइलाइट : Prakash Thakur Arrested
- हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के चार कांडों में फरार कुख्यात अपराधी प्रकाश गिरफ्तार
- बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कुदरा गांव से बुधवार की रात पकड़ा गया अपराध कर्मी
- डीआईयू टीम की मदद से बहोरनपुर थाने की पुलिस ने अपराध कर्मी को दबोचा
- भोजपुर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है बहोरनपुर थाने के गौरा गांव निवासी प्रकाश ठाकुर
- हत्या सहित करीब दर्जन भर कांडों में आरोपित रहा है प्रकाश, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस-
Prakash Thakur Arrested आरा: भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाने की पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित चार कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराध कर्मी प्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। डीआईयू टीम की मदद से उसे बुधवार की रात बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कुदरा गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्रकाश ठाकुर बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी देवानंद ठाकुर उर्फ झुन्नू ठाकुर का पुत्र है। वह भोजपुर जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल हैं। वह हत्या सहित करीब दर्जन भर मामलों में आरोपित रहा है और जेल भी जा चुका है। उसे पिछले साल भी गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर जेल से आने के बाद वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया था।
एसपी राज की ओर से गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले के टॉपटेन अपराध कर्मी प्रकाश ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था। उसी क्रम में बुधवार की रात सूचना मिली कि प्रकाश ठाकुर बक्सर के कुदरा गांव में छुपा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए डीआईयू की मदद से बहोरनपुर थाने की टीम द्वारा छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि प्रकाश ठाकुर के खिलाफ अब तक हत्या सहित 12 केस मिले हैं। उनमें हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित चार मामलों में वह फरार चल रहा था। चारों केस बहोरनपुर थाने में इसी साल दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार गौरा गांव निवासी प्रकाश ठाकुर 2017 से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर हथियार के साथ उसका फोटो और वीडियो भी वायरल हुआ था।