Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाकन्या मध्य विद्यालय में नवनिर्मित प्रीफैब का डीइओ ने किया उद्घाटन

कन्या मध्य विद्यालय में नवनिर्मित प्रीफैब का डीइओ ने किया उद्घाटन

Bihiya Girls School: बिहिया नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में नवनिर्मित प्रीफैब का उद्घाटन भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अहसन ने फीता काटकर किया।

  • हाइलाइट :-
    • डीइओ ने विद्यालय को साधन संपन्न करने का दिया आश्वासन
    • मिशन दक्ष को गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने का निर्देश

Bihiya Girls School बिहिया/आरा: बिहिया नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में नवनिर्मित प्रीफैब के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अहसन ने प्रीफैब का फीता काटकर उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने तथा संचालन दिनेश्वर ओझा ने किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुके और फुल माला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीइओ ने विद्यालय को साधन संपन्न करने का आश्वासन देते हुए छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने व शिक्षकों को मन लगाकर पढ़ाने, मिशन दक्ष को गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने व छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने को कहा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस दौरान छात्राओं की मांग पर उन्होंने विद्यालय में एक सेट कंप्यूटर, 50 बेंच डेस्क व छात्राओं के परिभ्रमण के लिए राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान शाहपुर बीइओ मो. गुलाम सरवर, मो. मुमताज अंसारी, शंभूनाथ पाण्डेय, बृजबिहारी राम, दीप नारायण प्रसाद, कुसुम कुमारी, कुमारी अनिता शर्मा, तृप्ति सिन्हा, फिरदौस जबीं, प्रमोद कुमार, जय प्रकाश मिश्र, रश्मि कुमारी, पवनसूत कुमार, साजन समेत सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular