Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में बकाया पैसे मांगने पर व्यवसायी को जान मारने की धमकी,...

आरा में बकाया पैसे मांगने पर व्यवसायी को जान मारने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार

Prem pankaj Ara – मोबाइल पर कॉल कर व्यवसायी और उनके स्टाफ को दी गई धमकी

आरा शहर के चर्चित व्यवसायी और भाजपा नेता को प्रेम पंकज उर्फ ललन Prem pankaj Ara को धमकी देने वाले को पुलिस ने धर दबोचा। वह जिले के अगिआंव थाना क्षेत्र के लसाढी गांव निवासी भीम यादव है। उसे रविवार को शहर के ग्रांड होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। भोजपुर एसपी हर किशोर राय द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है। इसे लेकर व्यवसायी प्रेम पंकज उर्फ ललन द्वारा आरा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। व्यवसायी भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं। उनके द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अगिआंव थाना क्षेत्र के लसाढी गांव निवासी भीम यादव को आरोपित किया गया है। फिलहाल वह जीरो माइल के समीप रहता है।

उधार में दिये गये जेनरेटर के पैसे मांगने पर व्यवसायी को दी गयी धमकी

इधर, प्राथमिकी के अनुसार भीम यादव द्वारा व्यवसायी Prem pankaj Ara के जीरो माइल स्थित शोरूम से कुछ दिनों पहले जेनरेटर सेट खरीदा गया था। तब 50 हजार रुपये नकद दिये गये थे, जबकि 2 लाख 62 रुपये टेंडर होने के बाद देने की बात तय हुई थी। कुछ दिनों के बाद जब पैसे की मांग की गयी, तो भीम यादव द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। बाद में मोबाइल पर कॉल कर व्यवसायी और उनके स्टाफ के साथ गाली-गलौज की गयी। साथ ही व्यवसाय बंद कराने और बर्बाद करने की धमकी दी गयी। व्यवसायी के स्टाफ को जान मारने की धमकी भी दी गयी। इससे व्यवसायी का परिवार दहशत में है। घटना के बाद व्यवसायी द्वारा एसपी से मिलकर सुरक्षा और आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी थी। बताया जा रहा है कि एसपी के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Chhath Puja in England – लंदन में बिहिया की प्रियंका लगातार आठ साल से करती आ रही छठ

पढे पुरी खबर विस्तार से – सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण है महापर्व छठ

- Advertisment -

Most Popular