Prem Pankaj को शहर समेत जिले के कई प्रबुद्ध लोगों ने दी बधाई
आरा। Prem Pankaj – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय मंत्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा आरा शहर के मीरगंज बांसटाल निवासी प्रेम पंकज उर्फ ललन जी को जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार सरावगी की अनुशंसा पर की गई है। राष्ट्रीय मंत्री संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रेम पंकज (ललन जी) Prem Pankaj होनहार, प्रगतिशील, प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके नेतृत्व में मंच को काफी मजबूती मिलेगी।
Business is upset-prem pankaj
इस मौके पर प्रेम पंकज ने कहा कि यह मंच आरएसएस को सहयोग प्रदान करता है। यह करोडो लोगो का मंच हैं, जो देश के लिए समर्पित है, वही मंच के सदस्य है। मंच पीएम नरेंद्र मोदी के आयामो को देश-विदेश में अलख जगाने का प्रयास करते हैं। प्रेम पंकज के जिलाध्यक्ष बनने पर शहर सहित जिले के कई प्रबुद्ध लोगों ने बधाइयां दी है। बधाइयां देने वालों में आदित्य विजय जैन, सन्नी शाहाबादी, आजाद श्रीवास्तव, राहुल बदलानी, राजेश कुमार एवं आलोक अंजन समेत कई लोग हैं।
पटना की ट्रांसजेंडर मोनिका बनेंगी पीठासीन पदाधिकारी,ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर
केरल में पोस्टेड भोजपुर का जवान हुआ शहीद,दिसंबर महीने में होनी थी शादी
आश्चर्य है लालू यादव के पैतृक गांव विधानसभा में कभी नही जली लालटेन
लालू डेरा में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया दियारा इलाका,दबंग नामजदों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की
हत्या क्यों और किसने की? राज खोलना भोजपुर पुलिस के लिये चुनौती,खोजी कुत्ते को नहीं मिला सुराग