अस्पताल अधीक्षक के पहल पर पम्प सेट से निकाला जा रहा पानी
आरा सदर अस्पताल परिसर में लगे जलजमाव के पानी को मोटरपंप के द्वारा शुक्रवार को बाहर निकाला जा रहा है। अस्पताल के अधीक्षक सतीश कुमार के पहल पर शुक्रवार की सुबह से ही मोटर पंप के द्वारा परिसर में जमे बारिश के पानी को निकाला जा रहा है।
मूसलाधार बारिश से झील में तब्दील हुआ आरा सदर अस्पताल
बता दें कि गुरुवार के दिन हुए तेज मुसलाधार बारिश से सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड, अधीक्षक कार्यालय, ओपीडी परिसर सहित कई इलाके जलमग्न हो गया था। जिसके बाद लोगों एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों को नाले के गंदे पानी में घुसकर आने-जाने को मजबूर होना पड़ा।
आरा के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश
इतना ही नहीं कोरोना जांच केंद्र में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया था तथा जांच हेतु लिए गए सैंपल का डिब्बा बारिश के पानी में तैरने लगा था। जिसके बाद सदर अस्पताल अधीक्षक के पहल पर मोटरपंप से बारिश के जमे पानी को बाहर निकाला गया।
आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी