Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यआरा सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव से निजात के लिए लगाया...

आरा सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव से निजात के लिए लगाया गया पम्प सेट

अस्पताल अधीक्षक के पहल पर पम्प सेट से निकाला जा रहा पानी

आरा सदर अस्पताल परिसर में लगे जलजमाव के पानी को मोटरपंप के द्वारा शुक्रवार को बाहर निकाला जा रहा है। अस्पताल के अधीक्षक सतीश कुमार के पहल पर शुक्रवार की सुबह से ही मोटर पंप के द्वारा परिसर में जमे बारिश के पानी को निकाला जा रहा है।

BK

आरा सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव से निजात के लिए लगाया गया पम्प सेट

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मूसलाधार बारिश से झील में तब्दील हुआ आरा सदर अस्पताल

बता दें कि गुरुवार के दिन हुए तेज मुसलाधार बारिश से सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड, अधीक्षक कार्यालय, ओपीडी परिसर सहित कई इलाके जलमग्न हो गया था। जिसके बाद लोगों एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों को नाले के गंदे पानी में घुसकर आने-जाने को मजबूर होना पड़ा।

आरा के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश

इतना ही नहीं कोरोना जांच केंद्र में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया था तथा जांच हेतु लिए गए सैंपल का डिब्बा बारिश के पानी में तैरने लगा था। जिसके बाद सदर अस्पताल अधीक्षक के पहल पर मोटरपंप से बारिश के जमे पानी को बाहर निकाला गया।

आरा सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव से निजात के लिए लगाया गया पम्प सेट

आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular