Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरप्रेशर कुकर फटने से मामा-भांजा सहित तीन झुलसे

प्रेशर कुकर फटने से मामा-भांजा सहित तीन झुलसे

Blasted presser cooker – सभी जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में मंगलवार की सुबह घटी घटना

मो. वसीम खबरे आपकी Blasted presser cooker आरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में मंगलवार की सुबह प्रेशर कुकर फटने से मामा-भांजा सहित तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार झुलसे लोगो में पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी जोगिन्द्र पासवान का पुत्र राकेश कुमार, विजेंद्र पासवान का पुत्र संजीव कुमार एवं चांदी थाना क्षेत्र के नारबीरपुर गांव निवासी उमेश पासवान का पुत्र एवं राकेश कुमार का भांजा राज रौशन कुमार है।

इधर झुलसे लोगो के परिजनों ने बताया कि वह दोनों आज सुबह रसोईघर में बैठकर खाना खा रहे थे। जहां गैस चूल्हा पर कुकर चढ़ा हुआ था। अचानक प्रेशर कुकर ब्लास्ट कर गया। जिससे दोनों बुरी झुलस गये। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार

पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular