Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारननिहाल आये किशोर की नदी में डूबने से मौत, घर में मचा...

ननिहाल आये किशोर की नदी में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

Raghupur- उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव की घटना

इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम

खबरे आपकी/बिहार/आरा: भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के Raghupur रघुपुर गांव स्थित शिव मंदिर के समीप नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार मृत किशोर चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी स्व.तिलकधारी का 15 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार है। इधर, मृतक के मामा ने ‘खबरे आपकी’ को बताया कि वह बुधवार की सुबह अपनी मां के साथ उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव अपने ननिहाल आया था। आज सुबह वह गांव के ही कुछ बच्चों के साथ गांव के शिव मंदिर के समीप नदी में नहाने चला गया।

पढ़े : सोन नदी ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका नदी के तेज धारा में बहते चले गए

इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम

Raghupur - Bittu of Rampur drowned in the river

नदी में नहाने के दौरान वह पानी में डूबने लगा। वहां मौजूद बच्चों ने उसे डूबते देख हो-हल्ला किया तब तक वह पानी में डूब गया। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आयें। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पढ़े : क्राइम कंट्रोल की नयी पहल हाईवे से गली मोहल्ले तक 24 घंटे करेगी टीम चिता पेट्रोलिंग

पढ़े : ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा,ब्यूटिशियन गिरफ्तार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular