Thursday, April 24, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में भेलडुमरा और सारंगपुर गांव के बीच खेत से मिला छात्र...

भोजपुर में भेलडुमरा और सारंगपुर गांव के बीच खेत से मिला छात्र का शव

Ravi murder bheldumra: इंटर के छात्र रवि कुमार की मर्डर मिस्ट्री में एक लड़की का नाम भी आ रहा है। उसके मोबाइल पर किसी लड़की द्वारा बात किये जाने से प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका तेज हो गयी है। बताया जा रहा है कि छात्र की खोजबीन में उसके दोस्तों ने मोबाइल पर कॉल की तो किसी लड़की द्वारा फोन रिसीव की गयी।

  • आरा में इंटर के छात्र की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या
  • मुफस्सिल थाने के भेलडुमरा गांव की शनिवार की देर रात की वारदात
  • रविवार की सुबह भेलडुमरा और सारंगपुर गांव के बीच खेत से मिला शव
  • हत्या का कारण फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं, प्रेम-प्रसंग की चल रही चर्चा
  • घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन और कातिलों की पहचान में जुटी पुलिस
  • हत्या की तफ्तीश व आरोपितों की गिरफ्तारी को एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित
  • एसपी बोले: घटना में शामिल अपराधी तत्व चिन्हित, गिरफ्तारी को चल रही छापेमारी

Ravi murder bheldumra: आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलडुमरा गांव में शनिवार की रात इंटर के एक छात्र की धारदार हथियार से गला काट बेरहमी से हत्या कर दी गयी। उसका शव रविवार की सुबह भेलडुमरा और सारंगपुर गांव के बीच खेत से बरामद किया गया। उसकी गर्दन के पिछले हिस्से में धारदार हथियार से काटे जाने का निशान मिला है। पूरा चेहरा भी खून से लथपथ था। मृत छात्र भेलडुमरा गांव निवासी साजन प्रसाद उर्फ कलेक्टर प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार था। वह शनिवार की देर शाम दोस्तों के साथ घर से निकला था। उसका मोबाइल भी गायब है।

इधर, पौ फटते ही छात्र का हत्या कर फेंका गया शव मिलने से दोनों गांवों में सनसनी मच गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हत्या का कारण फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। उसके चचेरे भाई सुनील कुमार द्वारा किसी से दुश्मनी से इनकार किया जा रहा है। हालांकि प्रेम-प्रसंग में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में भी हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात सामने आयी है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इधर, एसपी की ओर से हत्या के कारणों की तफ्तीश और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एएससी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी थी गया है। उसमें मुफस्सिल थानाध्यक्ष और डीआईयू के अफसर शामिल हैं। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का ही लग रहा है। उसके तहत लड़के को संध्या में संभवत: कोई बुलाकर ले गया था। रात में वह घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया। उसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। घटना में शामिल कुछ लोग चिन्हित कर लिये गये हैं। एक लड़की का भी नाम आ रहा है।अनुसंधान किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

Ravi murder bheldumra: शनिवार की देर शाम दोस्त के साथ निकला था छात्र, सुबह मिला शव

छात्र के चचेरे भाई सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम करीब सात बजे तक रवि घर पर ही था। उसी बीच उसका गांव का ही एक दोस्त उसके घर उसे बुलाने के लिए आया था। उसके बाद वह अपने दोस्त के साथ वह घर से निकल गया। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। इस बीच रविवार की सुबह पता चला कि उसका शव खेत में पड़ा है। सूचना मिलने पर वेलोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा गया कि उसका गर्दन कटा है और वह खून से लथपथ मृत अवस्था में खेत में पड़ा है। सुनील कुमार के अनुसार रवि बिल्कुल सीधा-साधा लड़का था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। बहरहाल पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।

छात्र के मोबाइल पर लड़की ने की बात, पुलिस खंगाल रही सीडीआर

इंटर के छात्र रवि कुमार की मर्डर मिस्ट्री में एक लड़की का नाम भी आ रहा है। उसके मोबाइल पर किसी लड़की द्वारा बात किये जाने से प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका तेज हो गयी है। बताया जा रहा है कि छात्र की खोजबीन में उसके दोस्तों ने मोबाइल पर कॉल की तो किसी लड़की द्वारा फोन रिसीव की गयी। छात्र के चचेरे भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसके दोस्त द्वारा उसके मोबाइल पर कॉल की गयी, तो किसी लड़की ने बात की थी। उसके बाद से रवि का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उसने बताया कि रवि के दोस्तों से पूछताछ करने पर पता चलेगा कि वह सब किस लड़की से बात करते थे। सुनील कुमार के अनुसार उनको या उसके घरवालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि फिलहाल उसने किसी भी व्यक्ति विशेष पर हत्या या किसी प्रकार का आरोप नहीं जताया है। इधर, लड़की का नाम आने के बाद पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी तफ्तीश में जुट गयी है। उसके लिए छात्र रवि के मोबाइल की सीडीआर खंगाला जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसकी किस किस और आखिरी मे किससे बात हुई थी। बता दें कि रवि का मोबाइल भी गायब है।

दो भाइयों में बड़ा था रवि, हत्या से घर में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि छात्र रवि अपने दो भाई व तीन बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मांस सुनैना देवी, भाई राजू कुमार, बहन दुर्गा देवी, सुमन देवी और प्रिया कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां सुनैना देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular