Thursday, January 9, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में रिटायर बीएसएफ इंस्पेक्टर से दिनदहाडे़ डेढ़ लाख की छिनतई

आरा में रिटायर बीएसएफ इंस्पेक्टर से दिनदहाडे़ डेढ़ लाख की छिनतई

Looted money in Ara नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड की घटना

खबरे आपकी बिहार Looted money in Ara आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड में शुक्रवार को झपट्टा मार गिरोह द्वारा एक रिटायर बीएसएफ इंस्पेक्टर से डेढ़ लाख रुपये छीन लिये गये। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दो बदमाश फुर्र हो गये। छिनतई की यह घटना गोढना रोड शिवपुर कॉलोनी में रहने वाले रामजी ठाकुर के साथ हुई है।

बाइक सवार बदमाश झपट्टा मार छीन ले गये पैसे, सुराग पाने में जुटी पुलिस

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary

बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार की दोपहर एसबीआई की पकड़ी ब्रांच से डेढ़ लाख रुपये निकाल घर लौट रहे थे। तभी गोढ़ना रोड में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मार उनसे पैसे छीन भाग निकले। इसके बाद रिटायर बीएसएफ इंस्पेक्टर कुछ समझ पाते और शोर मचाते तबतक बदमाश दूर जा चुके थे। इधर, पुलिस हर बार की तरह फिर बदमाशों का सुराग पाने में जुट गयी।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
previous arrow
next arrow

पढ़े:- छेड़खानी के आरोप में पकड़े गये थे पिता-पुत्र, बेटा हो गया फरार,एएसआई पर गिरी गाज

बता दें कि कुछ दिन पहले ही नगर थाना की पुलिस द्वारा शहर में झपट्टा मार कर पैसे उड़ाने वाले कोढ़ा गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सदस्यों का आतंक भोजपुर, बक्सर, रोहतास और सारण सहित अन्य जिलों में था। उन सभी के पास से बाइक, मास्टर चाबी, और फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये थे। पूछताछ में गिरफ्तार सदस्यों ने होली में बड़े पैमाने पर छिनतई की घटना की साजिश करने की बात स्वीकार की गयी थी। तब पुलिस और आम लोगों को लगा था कि अब इस तरह की घटनाओं पर रोक लग जायेगी। लेकिन फिर से छिनतई की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।

Looted money in Ara
आरा में दिनदहाडे़ डेढ़ लाख की छिनतई

पढ़े:- अंक के खेल से आरा पहुंची दिल्ली पुलिस को अंक समझने में हो गयी चूक

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular