Shashikant Ojha: नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा रामनगर रोड नंबर-2 हाउसिंग कॉलोनी निवासी रिटायर सहायक अवर निरीक्षक शशिकांत ओझा के लापता होने का मामला सामने आया है।
- हाइलाइट्स: Shashikant Ojha
- रिटायर पुसअनि के पुत्र द्वारा स्थानीय थाना में दिया लिखित आवेदन
- मूल रुप से बिहियां के पीपरा जगदीश गांव के निवासी है रिटायर पुसअनि
आरा: नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा रामनगर रोड नंबर-2 हाउसिंग कॉलोनी निवासी रिटायर सहायक अवर निरीक्षक शशिकांत ओझा के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में लापता सहायक अवर निरीक्षक के पुत्र द्वारा लिखित आवेदन थाने में देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दिए गए आवेदन में बिहिया थाना क्षेत्र के पिपरा जगदीश गांव निवासी विनय कुमार ने कहा है कि वे लोग आरा के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा रामनगर रोड नंबर-2 हाउसिंग कॉलोनी में रहते थे। उनके पिता 31 जनवरी 2022 को गृह जिला भोजपुर से सेवानिवृत हुए थे।
वे 18 मई 2025 (रविवार) की संध्या करीब 6 बजे घर से खादी का कुर्ता और पैजामा पहनकर निकले। काफी समय बाद तक घर वापस नहीं आए। तत्पश्चात उनकी खोजबिन किया गया। लेकिन कुछ पता नहीं चला। उनके लापता होने की जानकारी पैतृक गांव व नाते-रिश्तेदार के यहां भी दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।