Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराभोजपुर डीएम ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

भोजपुर डीएम ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज की अध्यक्षता में जिला अभियोजन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।

Prosecution work: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज की अध्यक्षता में जिला अभियोजन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।

  • हाइलाइट : Prosecution work
    • सहायक अभियोजन पदाधिकारी को अगली बैठक में अद्यतन रजिस्टर के साथ बैठक में भाग लेने का निर्देश

आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज की अध्यक्षता में जिला अभियोजन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सामान्य वाद के अंतर्गत मजिस्ट्रेट न्यायालय में लम्बित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षा की गई। जिला अभियोजन पदाधिकारी को सभी मजिस्ट्रेट न्यायालय से समन्वय स्थापित कर निष्पादित कांडों की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित कराने का निर्देशदिया गया। सहायक अभियोजन पदाधिकारी को अगली बैठक में अद्यतन रजिस्टर के साथ बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया।

मानव व्यापार विरोधी वादों के मासिक समेकित प्रतिवेदन में गवाही पर दो एवं उपस्थिति पर दो मामले प्रतिवेदित किए गए। विधायक सांसद सदस्यों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज वादों की समेकित विवरणी में सुनवाई पर एक चार्जशीट पर तीन साक्ष्य हेतु दो गवाही पर एक बहस पर एक एवं उपस्थिति हेतु दस मामले प्रतिवेदित किए गए। ऐसे कुल मामलों की संख्या अठारह प्रतिवेदित है। जिला अभियोजन पदाधिकारी द्वारा माह नवंबर 2024 में दो मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कराना प्रतिवेदित किया गया।

समीक्षा के क्रम में अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारियों के अंतर्गत निष्पादित लंबित मामलों की समीक्षा की गई। जिसके दौरान वैसे मामले जो डॉक्टर अनुसंधानकर्ता एवं साक्षी की उपस्थिति हेतु लंबित हैं तीन सौ छत्तीस प्रतिवेदित किए गए। सम्बंधित मामलों के सम्बन्ध में जिला अभियोजन पदाधिकारी को उक्त मामलों की विस्तृत सूची जिला विधि शाखा प्रभारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं जिला विधी शाखा प्रभारी पदाधिकारी को ससमय बैठक की कार्यवाही निदेशालय को अग्रसारित करने का निदेश दिया गया साथ ही जिला अभियोजन पदाधिकारी को मानव व्यापार संबंधी 5 सदस्यीय समिति की बैठक हर माह कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस, प्रशाशन एवं न्यायालय में बेहतर समन्वय हेतु सभी पदाधिकारियों को समय समय पर जिला विधि शाखा के माध्यम से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इस समीक्षात्मक बैठक के दौरान अपर समाहर्ता श्रीमती मोना झा, वरीय उप समाहर्ता,विधि शाखा प्रभारी, श्री ऋषभ राज, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, सभी सहायक अभियोजन पदाधिकारी पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, सभी विशेष अभियोजन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular