Rishi Kumar: मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव वार्ड नंबर-7 निवासी स्व. हरेराम राय का 18 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार है। वह गांव के पोल्ट्री फार्म में काम करता था।
- हाइलाइट: Rishi Kumar
- घर से निकले युवक का शव तीन दिन बाद पोखरा से बरामद
- पांच भाइयों में सबसे छोटा था मृतक ऋषि कुमार
आरा। जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा गांव में दो घर से निकले युवक का शव तीसरे दिन मिला। उसका शव झौवां गांव स्थित नागा बाबा के पोखरा से शनिवार की सुबह बरामद किया गया। शव मिलते ही गांव तथा आसपास इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव वार्ड नंबर-7 निवासी स्व. हरेराम राय का 18 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार है। वह गांव के पोल्ट्री फार्म में काम करता था।
इधर, मृतक के चाचा राजेश कुमार ने ‘खबरे आपकी’ बताया कि बीते गुरुवार की रात वह शौच करने के लिए घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। आज सुबह उसका शव पोखर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।



