Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरछात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगो ने किया रोड जाम व...

छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगो ने किया रोड जाम व आगजनी

Ramnagar Tola: मुआवजे एवं चालक पर कार्रवाई करने की कर रहे है मांग

छोटकी सनदिया गांव के समीप गुरुवार की देर शाम घटी थी घटना

खबरे आपकी बिहार आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया रामनगर टोला के समीप गुरुवार की शाम सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद लोगो का गुस्सा फुट पडा। इसको लेकर शुक्रवार की सुबह आक्रोशित लोगो ने मुआवजे एवं उक्त चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर छोटकी सनदिया (रामनगर टोला) के समीप रोड जाम व आगजनी की।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Ramnagar Tola:आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग आवागमन पूरी तरह ठप्प

रोड जाम से आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए है।

आपको बता दें कि गुरुवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटकी नदिया (रामनगर टोला) निवासी काशी राम का पुत्र 19 वर्षीय पुत्र जीउत कुमार अपनी मां को लेने के लिए आरा सदर ब्लाक स्थित पीएचसी जा रहा था। उसी दरमियान पीएचसी जाने के क्रम में छोटकी सनदिया गांव के समीप ही उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आ गया था।

जरूरी कॉल को ले बाइक सड़क किनारे खड़ा कर फोन से बात करने लगा। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम नहीं हटा था।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular