Pending salary: बकाया वेतन के कुछ अंश को देकर महज खानापूर्ति करने से नाराज सफाई कर्मियों ने पूरा पैसा मिलने के बाद ही हड़ताल से लौटने का निर्णय लिया है।
- हाइलाइट्स: Pending salary
- बकाया वेतन न मिलने से नाराज शाहपुर नपं के सफाई कर्मी हड़ताल पर
- अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवें दिन सोमवार को भी हड़ताल पर डटे रहे
आरा/शाहपुर: बकाया वेतन के कुछ अंश का भुगतान कर केवल खानापूर्ति करने की स्थिति ने सफाई कर्मियों के बीच असंतोष की स्थिति उत्पन्न कर दी है। शाहपुर नगर पंचायत के इन सफाई कर्मियों ने स्पष्ट रूप से अपनी मांगों को प्रस्तुत किया है कि वे पूर्ण बकाया राशि के भुगतान के बिना हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे। और अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवें दिन सोमवार को भी सफाई कर्मी हड़ताल पर डटे रहे।
इधर, नगर के कई प्रतिनिधियों ने सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर उन्हे नगर के हलात से अवगत कराया और तुरंत इस समस्या के समाधान करने का आग्रह किया। मौके पर मौजूद पार्षद मनोज पासवान, संजय चतुर्वेदी, मो. शाहिद अनवर उर्फ सगीर, भाजपा नेता अंकित पांडे, धन कुमार पांडे ने कहा कि नपं प्रशासन के द्वारा लंबे समय तक सफाई कर्मियों के असंतोष की स्थिति को नजरअंदाज करना नगर के लिए भयावह परिणाम उत्पन्न कर सकता है। गली मोहल्ले सहित विभिन्न चौक चौराहे पर एकत्रित कूड़े कचरे से आ रही बदबू से अब नगरवासियों की परेशानी बढ़ गई है।
बता दें की दो माह से वेतन न मिलने से गुस्साए नगर पंचायत शाहपुर के सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे नगर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। गली मोहल्ले सहित विभिन्न चौक चौराहे पर एकत्रित कूड़े कचरे के बदबू से स्थानीय नागरिक परेशान है। अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवें दिन भी सफाई कर्मी काम पर नहीं लौटे है और नगर के गली-मोहल्ले सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर कचरे के ढेर लगने शुरू हो गए हैं।