Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurमंदिर में पूजा करने गई रिटायर फौजी की पत्नी की मौत

मंदिर में पूजा करने गई रिटायर फौजी की पत्नी की मौत

Salempur Kali Temple आरा:  खबरे आपकी भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव स्थित काली मंदिर में पूजा करने गई एक रिटायर फौजी के पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

  • हाइलाइट
    • सांस लेने में तकलीफ,मंदिर में लेटी और बेहोश हो गई
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • धोबहा ओपी क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित काली मंदिर की घटना

आरा/सलेमपुर: भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव स्थित काली मंदिर में पूजा करने गई एक रिटायर फौजी के पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी सह रिटायर फौजी हरेराम दुबे की 40 वर्षीया पत्नी इंदू देवी हैं।

इधर, मृतका की बहू किरण देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह वह महाशिवरात्रि को लेकर पहले सलेमपुर गांव स्थित गंगा घाट पर स्नान करने गई थी। स्नान करने के बाद वह सलेमपुर गांव स्थित काली मंदिर (Salempur Kali Temple) में पूजा करने गई। जहां पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसके बाद वह मंदिर में लेटी और बेहोश हो गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए।

पढ़ें – पर्यावरण प्रेमी और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे रिटायर डीएसपी स्व. नवल किशोर प्रसाद

हालांकि की मृतका की मौत किस कारण हुई। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र राज कुमार दुबे, राजेश दुबे एवं पुत्री प्रियंका देवी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular