भोजपुर: थानों की रैंकिंग में संदेश अव्वल, एससी-एसटी थाना फीसडी
एक माह के कामकाज के आधार पर की गयी थानों की रैंकिंग
नवादा थाने को दूसरा स्थान, तो तीसवें पायदान पर रहा टाउन पीएस
टॉप पांच स्थान हासिल करने वाले थानों के अफसर होंगे सम्मानित
खराब परफॉर्मेंस वाले थानों के इंचार्ज और अफसरों को थी गयी नसीहत
आरा। भोजपुर जिले में थानों और पुलिस अफसरों के कामकाज में सुधार के उद्देश्य से रैंकिग की शुरुआत कर दी गयी है| इसमें संदेश थाना अव्वल रहा है, जिसे पहला स्थान हासिल हुआ है। थाने को 151 अंक मिले हैं। जबकि एससी-एसटी थाना सबसे फीसडी साबित हुआ है| इस थाने को शून्य अंक मिला है। 142 अंक के साथ नवादा थाने को दूसरे स्थान पर रहा है। वहीं शहर के महत्वपूर्ण नगर थाना 13 अंकों के साथ तीसवें, जबकि मुफस्सिल थाना उतने ही अंक लाकर 31 वें स्थान पायदन पर है। सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में ट्रैफिक थाने को दूसरा, हसनबाजार ओपी को तीसरा, बहोरनपुर ओपी को चौथा और पवना थाने को पांचवा स्थान हासिल हुआ है। जगदीशपुर अनुमंडल के थानों का परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं रहा है| जिले की टॉप फाइभ में अनुमंडल का एक भी थाना शामिल नहीं हो सका है। पिछले एक माह के कामकाज के आधार पर इन थानों और थानाध्यक्षों की रैंकिग की गयी है। भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से रैंकिंग जारी की गयी। एसपी की ओर से जारी सूची के अनुसार 133 अंकों के साथ गड़हनी थाना तीसरे पर रहा है। वहीं 127 अंक लाकर पीरो चौथे, जबकि 102 अंक के साथ बड़हरा पांचवे स्थान पर है। जगदीशपुर थाने को छठा, बिहिया को सातवां और कोईलवर को आठवां स्थान हासिल हुआ है। नौवें स्थान पर तरारी, दसवें पर आयर और ग्यारहवें स्थान पर धनगाई थाना है। रैंक जारी होने के बाद खराब परफॉर्मेंस वाले थानों के इंचार्ज सहित अन्य अफसरों को नसीहत दी गयी है। शानदार काम करने वाले थाने के अफसरों की पीठ थपथपायी गयी| एसपी ने बताया कि खराब प्रदर्शन करने वाले थानों को नये सिरे से टास्क दिया गया है। साथ ही वहां के अफसरों को काम से सुधार लाने का निर्देश भी दिया गया है। एसपी की ओर से टॉप फाइभ में शामिल थानों के अफसरों को रिवार्ड देने की बात भी कही गयी है।