Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरदो बाइक की टक्कर में सैप जवान घायल

दो बाइक की टक्कर में सैप जवान घायल

खबरे आपकी आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के Pathanpur पठानपुर मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर हो गई। इसमें एक सैप जवान जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल कराया जा रहा है।जख्मी सैप जवान छपरा जिला के दिघवारा थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी बिंदा प्रसाद के पुत्र शंभू नाथ सिंह है।

Pathanpur-पठानपुर मोड़ के समीप घटी घटना

वह भोजपुर के चांदी थाना में तैनात है। जख्मी सैप जवान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह चुनाव की पेट्रोलिंग ड्यूटी में था। इस क्रम में वह बाइक से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव जा रहे थे। इसी दौरान पठानपुर मोड़ के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। हादसे में जख्मी सैफ जवान को बाएं पैर में काफी चोटें आई है।

पढ़ें: बक्सर की सगी तीन बहनों को भगाने में भोजपुर के तीन प्रेमी गिरफ्तार

पढ़ें: पुलिस ने किया पांच दिन में हत्या का खुलासाः मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार

पढ़ें: कातिलों की खोज में पहुंचे खोजी कुत्ते को चार घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

पढ़ें: युवक ने मौत से पहले वीडियो जारी कर बताया आत्महत्या का कारण

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular