Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में सौ लीटर देसी शराब के साथ सात धंधेबाज गिरफ्तार

भोजपुर में सौ लीटर देसी शराब के साथ सात धंधेबाज गिरफ्तार

Sarangpur -मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सारंगपुर में की कार्रवाई

Sarangpur आरा। भोजपुर जिले की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर में छापेमारी कर पुलिस ने सौ लीटर देसी शराब के साथ सात धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुबह करीब चार बजे ही गांव पहुंच गयी थी और छापेमारी शुरू कर दी गयी थी।

विदित हो कि सारंगपुर (Sarangpur) गांव शराब तस्करी को लेकर काफी चर्चित रहा है। यहां बड़े पैमाने पर शराब बनाने का धंधा किया जाता है। यहां अक्सर छापेमारी होती रहती है। शराब के साथ धंधेबाज भी पकड़े जाते रहे हैं। कुछ साल पहले एक साथ करीब तीन दर्जन लोगों को पकड़ा गया था। तब गांव काफी चर्चा में रहा था। लेकिन पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी धंधे पर रोक नहीं लग पा रही है। इधर, जिले की कृष्णागढ़ थाना की पुलिस ने सरैंया से 50 लीटर शराब के साथ रंजीत पासवान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है।

भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

आरा में मारपीट कर बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख की लूट,एचएसडी मशीन व मोबाइल लूट कर भाग निकले

चुनाव को लेकर अब गोलबंदी होने लगी,तरारी पासवान संघ की बैठक में किसे समर्थन देने का हुआ निर्णय

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव संग भीम आर्मी चीफ रावण ने भरी चांदी में हुंकार

शाहपुर क्षेत्र की जनता का आशिर्वाद लेकर तेजस्वी यादव ने जीत की माला राहुल तिवारी के गले मे डाल दिया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular