Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारअभिलेखों की स्कैनिंग शुरू, अब नया एवं पुराना खतियान होंगे ऑनलाइन

अभिलेखों की स्कैनिंग शुरू, अब नया एवं पुराना खतियान होंगे ऑनलाइन

Scanning of Khata Khesra Records: सरकार की अच्छी पहल, अब नया एवं पुराना खतियान देख सकते हैं ऑनलाइन

Bihar: भोजपुर में करीब 5.50 लाख नये सर्वे खतियान के अभिलेखों की स्कैनिंग की जायेगी। इसके लिए सरकार के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की ओर से जारी आदेश के आलोक में कार्य शुरू कर दिया गया है।

आरा स्थित शाहाबाद के रेकॉर्ड रूम में रखे भोजपुर जिले के नष्ट हो रहे अभिलेखों को सुरक्षित रखने के लिए विभाग के निर्देश पर स्कैनिंग की जा रही है। इसके लिए विभाग ने हरियाणा राज्य की कैपिटल कंपनी को इसका जिम्मा सौंपा है। इस कंपनी के कर्मी अपने टूल्स के साथ जिले में पहुंच कार्य कर रहे हैं।

Scanning of Khata Khesra Records: डिजिटलाइजेशन होने पर ऑनलाइन देख सकते हैं नया एवं पुराना खतियान

नये एवं पुराने सर्वे खतियान के स्कैनिंग कार्य पूरे हो जाने के बाद कंपनी की ओर से इसके डिजिटलाइजेशन का काम शुरू होगा। डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरे होने के बाद भू धारक इन दस्तावेजों और अभिलेखों को ऑनलाइन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर देख सकेंगे। जिस तरह से लोग आज अपनी जमीन का ब्योरा विभाग की साइट पर देख ले रहे हैं, उसी तरह से नये एवं पुराने सर्वे खविग्यान को ऑनलाइन देख सकते हैं।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular