Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारनोट कैम एप से होगा स्कूलों का निरीक्षण, व्हाट्सएप पर फ़ोटो भेजने...

नोट कैम एप से होगा स्कूलों का निरीक्षण, व्हाट्सएप पर फ़ोटो भेजने का निर्देश

School inspection: अगर किसी भी पदाधिकारी, लिपिक व कर्मी की ओर से स्कूल का निरीक्षण कर नोट कैम से खींचा गया फोटो ग्रुप में नहीं भेजा जायेगा तो उन्हें अनुपस्थित मानते हुए उस तिथि का वेतन कटौती कर दी जायेगी।

School inspection: अगर किसी भी पदाधिकारी, लिपिक व कर्मी की ओर से स्कूल का निरीक्षण कर नोट कैम से खींचा गया फोटो ग्रुप में नहीं भेजा जायेगा तो उन्हें अनुपस्थित मानते हुए उस तिथि का वेतन कटौती कर दी जायेगी।

  • हाइलाइट :- School inspection
    • स्कूलों के जांच पदाधिकारी अब रहेंगे अनुमंडल मुख्यालय में
    • स्कूल निरीक्षण का नोट कैम से खींचा फोटो ग्रुप में नहीं भेजा तो होगी वेतन कटौती

आरा: स्कूलों के जांच पदाधिकारी अब अनुमंडल मुख्यालय में ही रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। सभी बीईओ को डीईओ ने आदेश दिया है कि 18 अप्रैल से अपने प्रखंड के स्कूलों का शत-प्रतिशत निरीक्षण करायेंगे। साथ ही फोटो इस्पेक्शन ग्रुप के व्हाट्सएप पर भेजने के लिए कहा गया है।

डीईओ के अनुसार बीते 15 अप्रैल को विभागीय वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह आदेश दिया गया है कि शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, क्लर्क व अन्य कर्मी अपना ठहराव अनुमंडल मुख्यालय में ही रखेंगे, ताकि सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच स्कूलों का शत-प्रतिशत निरीक्षण हो सके। अगर किसी भी पदाधिकारी, लिपिक व कर्मी की ओर से स्कूल का निरीक्षण कर नोट कैम से खींचा गया फोटो ग्रुप में नहीं भेजा जायेगा तो उन्हें अनुपस्थित मानते हुए उस तिथि का वेतन कटौती कर दी जायेगी।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular