Shahpur road accident: बेकाबू कार की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे नौवीं के छात्र की मौत
शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप शनिवार सुबह की घटना
गेहूं की कटनी कर खेत से घर लौटने के दौरान कार ने छात्र को मारी ठोकर
इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते मे तोड़ा दम
खबरे आपकी आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय शाहपुर गांव के पास शनिवार सुबह बेलगाम कार ने सड़क पार कर रहे एक स्कूली छात्र को रौंद दिया। इसमें गंभीर रूप से जख्मी छात्र की इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। मृत छात्र शाहपुर वार्ड नंबर 10 निवासी श्रीनाथ सिंह का 17 वर्षीय पुत्र दीपक सिंह था। वह नौवीं क्लास का छात्र था। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह वह गेहूं फसल की कटनी कर घर लौट रहा था। इस दौरान वह सड़क पार कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद इलाज के लिए उसे शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
Shahpur road accident:दो भाइयों मे बड़ा था दीपक, रफ्तार के कहर ने छीन ली घर की खुशियां
रफ्तार के कहर ने फिर एक घर की खुशियां छीन ली। तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्र दीपक के घरवालों के सपनों को रौंद दिया। उसकी मौत के साथ ही परिजनों की सारीं उम्मीदें दफन हो गयी। दो भाइयों में बड़े दीपक की मौत से घर में कोहराम मच गया। बेटे के वियोग में मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता और दो बड़ी बहनें बेहाल थीं। बताया जाता है कि दीपक अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में मां, बहन माया, सिमरन और छोटा भाई दीपू कुमार है।