Durga Puja pandals Shahpur: एसडीएम संजीत कुमार और डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने शुक्रवार की शाम जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र के शाहपुर दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा ले विधि व्यवस्था की जानकारी ली।
- हाइलाइट : Durga Puja pandals Shahpur
- धार्मिक पर्व की रौनक में कोई कमी न आए
- असमाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटने का निर्देश
आरा/शाहपुर: एसडीएम संजीत कुमार और डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने शुक्रवार की शाम जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र के शाहपुर दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा ले विधि व्यवस्था की जानकारी ली। एसडीएम व डीएसपी, शाहपुर नगर पंचायत पहुंचकर मुख्य बाजार, बनाही रोड सहित कई पूजा पंडालों का जायजा लिया।
मौके पर उपस्थित पूजा समिति केआयोजकों से पूजा से संबंधित आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके, सभी संबंधित दिशा-निर्देशों का सुनिश्चित पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। पूजा पंडाल और चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पूजा पंडालों का सतत निगरानी किया जा रहा है।
एसडीएम व डीएसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली गई। धार्मिक पर्व की रौनक में कोई कमी न आए। विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले असमाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया गया है।
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर शाहपुर थनाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त व पुलिस प्रशासन की तत्परता और स्थानीय लोगों की श्रद्धा ने मिलकर शाहपुर नगर पंचायत में एक सुखद वातावरण के तहत श्रद्धालुओं में विश्वास बढ़ाया है। जिसे आने वाले समय में अनुकरणीय माना जाएगा।