Monday, July 14, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरशाहपुरमोहर्रम को लेकर शाहपुर में शांति समिति की बैठक, एसडीपीओ ने दिए...

मोहर्रम को लेकर शाहपुर में शांति समिति की बैठक, एसडीपीओ ने दिए निर्देश

एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने की शांति व सद्भाव से त्योहार मनाने की अपील

SDPO Rajesh Sharma: आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर शाहपुर थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

  • हाइलाइट:
    • एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने की शांति व सद्भाव से त्योहार मनाने की अपील

शाहपुर (भोजपुर)। आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर शाहपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार शर्मा ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शत्रुंजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी (सीओ) रश्मि सागर, सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त, नपं अधिकारी मंजीत अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से परिचय प्राप्त किया और उनसे मोहर्रम का त्योहार शांति और आपसी सद्भाव के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने मोहर्रम कमेटियों के खलीफाओं से ताजिया जुलूस निकालने और पहलाम की समय-सारणी के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

SDPO Rajesh Sharma: शांति में खलल डालने पर होगी सख्त कार्रवाई

एसडीपीओ शर्मा ने स्पष्ट किया कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया या अन्य किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और कोई भी संदिग्ध सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी जाए। CCTV कैमरा, ड्रोन कैमरा सहित उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मोहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने तजिया के दौरान बिजली बंद रखने का आग्रह किया। जिसपर नगर पंचायत व विधुत विभाग के अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिवपर्शन यादव, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार सिंह, पूर्व उप चेयरमैन मो. मुख्तार साह, गुप्तेश्वर साह, कृष्ण कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष अंकित पांडेय, वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, सगीर साह, कामेश्वर राज, शंकर सिंह, अमजद शाह, कादिर शाह, राजू धानुक, धर्मेन्द्र गुप्ता सहित रानीसागर के मुखिया व सरपंच शामिल थे। इनके अतिरिक्त, शाहपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, विभिन्न मोहर्रम कमेटियों के खलीफा और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular