Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरामहाकुंभ के मद्देनजर आरा जंक्शन पर सुरक्षा की व्यवस्था

महाकुंभ के मद्देनजर आरा जंक्शन पर सुरक्षा की व्यवस्था

Ara Junction Security: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक ने आरा जंक्शन का दौरा कर भीड़ की स्थिति का जायजा लिया।

Ara Junction Security: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक ने आरा जंक्शन का दौरा कर भीड़ की स्थिति का जायजा लिया।

  • हाइलाइट्स: Ara Junction Security
    • जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई

आरा: प्रयागराज में महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है। फिर भी लोगों की भीड़ में कोई कमी नहीं दिख रही। भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक ने आरा जंक्शन का दौरा कर भीड़ की स्थिति का जायजा लिया।

यात्रियों के सुगम आवागमन और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाने और यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा उन्हें सतर्क और तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी

महाकुंभ के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही कई स्पेशल ट्रेनों से रोजाना हजारों श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। परेशानियों के बावजूद भी उनकी आस्था देखते बन रही है। लोग ट्रेनों के गेट पर भी लटक कर सफर करते दिखाई दिए। यात्री बताते हैं कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ हो रही है।

ट्रेन आते ही श्रद्धालु आपस में धक्का-मुक्की शुरू कर देते हैं। जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है और कई लोगों को चोट भी लग जाती है। कष्ट के बावजूद लोग बच्चे और बुजुर्गों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं। उनका कहना है कि चाहे जो हो 144 साल के विशेष संयोग वाले महाकुंभ स्नान का ‘फल’ प्राप्त करने प्रयागराज तो जाना ही है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular