zero mile – जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप घटी घटना
खबरे आपकी आरा। भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप शुक्रवार की शाम पिकअप की ठोकर से सवारियो से भरी ऑटो पलट गई।हादसे में ऑटो पर सवार एक महिला एवं मासूम बच्चा समेत सात लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जख्मों में धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव निवासी सुनील राम, उसके दो पुत्र भलू कुमार, सूरज कुमार, उसी गांव के निवासी टुनटुन राम व जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी धर्मदेव राम, उनकी पत्नी देवांती देवी एवं उनका पुत्र राकेश कुमार है।
पढ़ें-आरा स्टेशन पर युवती को अकेले छोड़ भाग गया दगाबाज़ प्रेमी
पढ़ें-सोना लूट दिल्ली भागने की फिराक में था टाइगर-नया गिरोह बना डाला डाका
इधर जख्मी सुनील राम ने बताया कि शुक्रवार की शाम वे सभी चंडीगढ़ से ट्रेन से द्वारा आरा स्टेशन उतरे। उसके बाद ऑटो रिजर्व कर सभी लोग जगदीशपुर जा रहे थे। इसी बीच जीरो माइल zero mile के समय विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने सामने से ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई और ऑटो पर सवार सात लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और मौके से पिकअप को जप्त कर लिया है।
पढ़ें-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा