Shahpur Election-प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी
पूर्व डीजीपी सह जदयू नेता गुप्तेश्वर पांडेय के चुनावी सीट पर अभी सस्पेंस
Shahpur Election -शाहपुर विधानसभा में इस बार भावी विधायक उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी होती दिख रही है। प्रमुख उम्मीदवारों के साथ यहां एनडीए एवं महागठबंधन दोनो तरफ भावी विधायक उम्मीदवारों की फेहरिस्त लंबी है वही कुछ निर्दलीय भी भावी विधायक हेतु अपनी किस्मत आजमाने के साथ क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता का जायजा लेने का मन बना चुके है। खैर इस बार का चुनाव भी अबतक के हुए चुनाव से कुछ अलग है। इस बार 2020 के संक्रमण युक्त चुनाव में चूंकि बड़ी-बड़ी रैलियों एवं धूल उड़ाते हेलिकॉप्टर की सवारी तो दूर दर्शन के लिए भी उपलब्धता की गुंजाइश नही है। ऐसे में निर्दलीय भावी विधायक भी सोशल साइट्स पर शाहपुर विधानसभा में अपनी पृष्ठ भूमि लगभग तैयार कर चुके है और इस बार किसी प्रकार चूकना नही है कि तर्ज पर लगातार क्षेत्र भर्मण कर अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे है।
Shahpur Election प्रमुख उम्मीदवारों को जहां अपने-अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भरोषा है तो वही भावी विधायक उम्मीदवारों ने भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है इस बजह से फाइनल टिकट में देर हो रही है। जबकि यहां चुनाव पहले चरण में होने की घोषणा हो चुकी है। अन्य भावी विधायक उम्मीदवारों ने इस बार मुद्दों पर चर्चा के लिए वाक युद्ध आरंभ कर दिया है। शाहपुर विधानसभा में मुख्य मुकाबला महागठबंधन एवं एनडीए के बीच होते रहा है। पूर्व डीजीपी सह जदयू नेता गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर से चुनाव लड़ेंगे ये अभी रहस्य बना हुआ है! यहां से महागठबंधन की तरफ से प्रमुख उम्मीदवार वर्तमान विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटु तिवारी है वही भावी विधायक उम्मीदवार हीरा ओझा एवं धनन्जय यादव है। एनडीए की तरफ से जहां प्रमुख उम्मीदवार पूर्व विधायक मुन्नी देवी है वही भावी विधायक उम्मीदवार के रूप में शोभा देवी, राकेश विशेश्वर ओझा, ललन यादव,सतीश भट्ट, राजेन्द्र तिवारी, पंडित गंगाधर पांडेय, मुन्ना सिंह आदि है कुलभूषण ओझा, लक्ष्मण ओझा तथा अखिलेश पांडे तथा मुन्ना तिवारी भी शामिल है। अन्य भावी विधायक उम्मीदवारों की देखे तो भोजपुरी अभिनेता सह गायक राकेश मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, बुआ सिंह आदि का नाम भी अपने-अपने पार्टी से प्रमुख है। सभी भावी प्रत्याशी किसी ना किसी बड़े नेता की आर्शीवाद लेकर ही आगे बढ़े हुए है! वही कुछ निर्दलीय जैसे बटेश्वर यादव आदि भी चुनाव में उम्मीदवार हो सकते है।
संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ
टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली
आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा
भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस