News About Shahpur: कुर्की के लिए घरों तक पुलिस के पहुंचते ही शुरू हो गया सरेंडर का सिलसिला
जिले के टॉप टेन अपराधियों में सुमार निक्की सिंह ने किया सरेंडर-थानाध्यक्ष
Bihar/Ara: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व मुख्यपार्षद वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू (Mantu Sonar murder case) के हत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर नामजद आरोपियों के घर कुर्की-जब्ती करने गई पुलिस के साथ करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा इस। इन दो घंटो के बीच एक आरोपी कृष्ण कुमार ततवा ने छपरा जिला के नगर थाना में सरेंडर कर दिया गया। जिसके बाद कृष्ण कुमार की घर की कुर्की जब्ती का कार्य रुक गया।
वही पुलिस की दबिश के बाद नामजद आरोपियों में से दो आरोपी संजय कुमार गुप्ता एवं अजय कुमार गुप्ता व निक्की सिंह द्वारा भी कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया गया। इधर भारी संख्या में कुर्की करने पहुंची टीम के कारण आसपास में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी के छपरा नगर थाना के सरेंडर संबंधित सूचना और उच्चाधिकारियों के इसकी सूचना देने के पश्चात पुलिस की टीम आरोपी को लेने छपरा के लिए रवाना हो गई।
News About Shahpur: ज्ञातव्य हो कि पुलिस द्वारा पहले आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया था। नामजद आरोपियों के हाजिर नहीं होने के उपरांत न्यायालय के निर्देश पर पूर्व मुख्यपार्षद की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों के घर कुर्की करने भारी संख्या में पुलिस टीम पहुंची।
पुलिस टीम में भारी संख्या में महिला व पुरुष बल शामिल थे। टीम का नेतृत्व बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार कर रहे थे। जिसमें जगदीशपुर थानाध्यक्ष, शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कारनामेपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार तथा बहोरनपुर ओपी प्रभारी अभय शंकर सिंह शामिल रहे।