SHAHPUR FLOOD NEWS: गोविंदपुर गांव के रविंद्र ओझा ने बताया कि गौरा से गोविंदपुर जाने वाले रास्ते पर बाढ़ का पानी होने के कारण गांव का आवागमन बाधित हो चुका है।
- हाइलाइट : SHAHPUR FLOOD NEWS
- हजारों एकड़ खड़ी फसल के नष्ट होने की संभावना
आरा/शाहपुर: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण बाढ़ का पानी लगातार नए-नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा है। सैकड़ो में लगे परवल की खेती पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। वहीं धान, मक्का और सब्जियों की खड़ी फसलों के खेतों में भी पानी प्रवेश करने लगा है। जिसके कारण किसानों को बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान की चिंता सताने लगी हैं।
इसके साथ ही बाढ़ जैसे हालात से निपटने को लेकर लोग भी रोजमर्रा की जरूरत के सामानों को भी बाजारों से खरीद कर घरों में एकत्रित करने में जुटे हुए हैं। ताकि बाढ़ के समय उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो सके।
बताया जा रहा है कि कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी सड़कों पर चढ़ चुका है। जिसके कारण गांव का आवागमन बाधित हो चुका है। गोविंदपुर गांव के रविंद्र ओझा ने बताया कि गौरा से गोविंदपुर जाने वाले रास्ते पर बाढ़ का पानी होने के कारण गांव का आवागमन बाधित हो चुका है। सड़क पर दो से तीन फीट पानी हो चुका है। वही लक्षुटोला गांव के समीप सड़क पर पानी होने से यातायात प्रभावित हो चुका है और लोगों का आवागमन बाधित हो गया हैं।
इस तरह दमोदरपुर गांव में भी कई रास्ते में पर पानी चढ़ चुका है और बाढ़ का पानी वार्ड नंबर 13, 14, व 17 में प्रवेश कर चुका है। वही जवइनिया गांव के बहुत सारे परिवार के लोगों द्वारा अपने सामानों को बांधा जा रहा है कि यदि घर मे बाढ़ का पानी जैसे ही प्रवेश करे वो अपने सामान के साथ निकल सके।
पढ़ें : रौद्र रूप ले रही गंगा, शाहपुर में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा