Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeराजनीतपौ फटने के साथ ही नामांकन को पहुंचे अभ्यर्थी

पौ फटने के साथ ही नामांकन को पहुंचे अभ्यर्थी

शाहपुर: Panchayat election nomination शाहपुर में पंचायत चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के तीसरे दिन सुबह पौ-फटने के साथ ही नामांकन काउंटर पर नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ आनी शुरू हो गई। नामांकन के लिए सबसे ज्यादा अभ्यर्थी वार्ड तथा पंच सदस्यों के काउंटरों पर रहे। साथ ही पूरे शाहपुर क्षेत्र में अभ्यर्थियों के समर्थकों के हुजूम एकत्रित हो गई और नामांकन होने के उपरांत उनका समर्थन जय घोष और जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। जिन पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूरे प्रखंड परिसर को कई जोन में बांटकर वहां सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी की गई थी। सभी पोस्टों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। ताकि नामांकन दाखिल करने आने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

Panchayat election nomination सुरक्षा व्यवस्था पर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा एवं नामांकन के दौरान काउंटरों पर दौड़ लगाते रहे बीडीओ

नामांकन काउंटर पर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा नामांकन कार्यो का तथा उनके अपलोडिंग के काम जायजा लिया जाता रहा। नामांकन पत्रों में त्रुटियों को लेकर या संसय को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा हेल्प डेस्क का सहारा लिया जा रहा था। प्रशासन द्वारा सभी पदों के लिए अलग अलग हेल्प डेस्क काउंटर बनाया गया है। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा द्वारा सभी पोस्टों पर व लगातार गश्ती के माध्यम से निरीक्षण किया जाता रहा।

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी Panchayat election nomination शाहपुर में नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 400 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान शाहपुर में तीसरे दिन भी जमकर हुआ। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि कुल पदों के लिए 400 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया। जिसमें मुखिया के लिए 36, सरपंच के लिए 24, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए के लिए 32, वार्ड सदस्य के लिए 222 तथा ग्राम कचहरी के सदस्य पद के लिए 86 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस तरह अबतक 976 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया जा चुका है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पिछले तीन दिनों में अबतक विभिन्न पदों के लिए 976 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया है। मुखिया पद के लिए 84, सरपंच के लिए 60 तथा पंसस पद के लिए 81 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।जिसमे सबसे ज्यादा 557 प्रत्याशी वार्ड सदस्य पद के है। पंच सदस्य पद पर 194 ने नामांकन दाखिल किया है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular