Janmashtami Dole: शाहपुर नगर में निकले जन्माष्टमी जूलुस में शामिल लोग विभिन्न रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर, ढोल-नगाड़े की धुन पर नृत्य करते दिखे, जूलुस में हाथी, घोड़ा, ऊट, बैंड- बाजे के साथ श्रीकृष्ण के जयकारों से माहौल भक्तिमय हाे गया।
- हाइलाइट : Janmashtami Dole
- जुलूस में मनमोहक झांकियां निकाली गईं
- राधा-कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं
आरा/शाहपुर: जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व, शाहपुर नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य पंडाल में भगवान कृष्ण की मूर्तियों की स्थापना कर लगातार छः दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद उल्लास के साथ रविवार को ‘डोल विसर्जन’ जूलुस निकाला गया। जन्माष्टमी ‘डोल विसर्जन’ जुलूस में बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत सहित पुलिस बल तैनात रहे।
जूलुस में शामिल लोग विभिन्न रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर, ढोल-नगाड़े की धुन पर नृत्य करते दिखे, जूलुस में हाथी, घोड़ा, ऊट, बैंड- बाजे, वाहनों के काफिले शामिल थे। श्रीकृष्ण के जयकारों से माहौल भक्तिमय हाे गया। जुलूस में मनमोहक झांकियां निकाली गईं। इसमें राधा-कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
भक्ति, एकता और सामाजिक समरसता के प्रतीक इस जन्माष्टमी जूलुस में भगवान कृष्ण की सजीव मूर्तियों को सजाकर नगर के छोटी मठिया से जुलूस निकला गया जो शाहपुर आरा- बक्सर मेन रोड होते हुए, बनाही रोड, पश्चिमी पोखरा, करनामेपुर रोड होते हुए गंगाजल में ‘डोल विसर्जन’ किया गया।
जन्माष्टमी ‘डोल विसर्जन’ जूलुस में बाल कला परिषद के अध्यक्ष विनोद कुमार, राजू गुप्ता, जीतू गुप्ता, आशीष , राजकुमार, चंदन सोनार, सुधीर वर्मा, छोटू यादव, पप्पू गुप्ता, योगेन्द्र यादव, संतोष ठाकुर, छोटे पांडेय, रंजीत कुमार गुप्ता, मुशन सोनार, आलोक कुमार, धन बाबू यादव, सोनू केशरी, आजाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।