Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर दिखा राममय, भव्य शोभायात्रा , दीयों से लिखा गया जय श्रीराम

शाहपुर दिखा राममय, भव्य शोभायात्रा , दीयों से लिखा गया जय श्रीराम

Rammay: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने पर शाहपुरवासियों ने सोमवार की शाम धूमधाम से दिवाली मनाई। सुबह से लेकर रात तक लोगों के बीच उत्साह और जोश बरकरार रहा।

  • हाइलाइट :-
    • बाल कला परिषद द्वारा किया गया भंडारा
    • शाहपुर हाईस्कूल के समीप से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Rammay शाहपुर/आरा: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने पर सोमवार को शाहपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई और लोग रामधुनों पर नाचते-गाते दिखे। हर तरफ जय श्रीराम के नारों का उद्घोष होता रहा। दिनभर उत्सव का माहौल रहा। वही शाम होते ही धूमधाम से दिवाली मनाई। सुबह से लेकर रात तक लोगों के बीच उत्साह और जोश बरकरार रहा। शाम ढलते ही लोगों ने प्रभु राम के लिए अपने घरों में दीये जलाए और आतिशबाजी भी की गई। दीयों से जय श्रीराम लिखा गया।

बाल कला परिषद द्वारा किया गया भंडारा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सेवा समिति बाल कला परिषद पूरब टोला (छोटी मठिया ) शाहपुर के द्वारा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भंडारा का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों ने अपने अपने घर व छत पर दीप जला दीपावली मनाई। इस अवसर पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की।

शाहपुर हाईस्कूल के समीप से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में स्थापित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा किए जाने की खुशी में सोमवार को शाहपुर में हर तरफ जश्न का माहौल रहा। इस अवसर पर नगर पंचायत शाहपुर के हाईस्कूल के समीप से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवा रंग में रंगे हुए इस शोभायात्रा में शामिल हर रामभक्तों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। माथे पर तिलक लगा और भगवा रंग की पगड़ी पहने हुए व हाथों में रामध्वज लेकर चलने वाले रामभक्तों की शोभायात्रा भव्य रही।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular