Monday, February 24, 2025
No menu items!
HomeNewsहोली के दिन युवक का शव पहुंचते ही शाहपुर नगर में मातम...

होली के दिन युवक का शव पहुंचते ही शाहपुर नगर में मातम छा गया

Indrajeet Shahpur Accident: होली के दिन शाहपुर नगर में युवक का शव पहुंचते ही त्यौहार के दिन खुशियों की जगह मातम छा गया

  • त्यौहार के दिन खुशियों की जगह मातम
    • शाहपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने मार दी थी जोरदार टक्कर
    • पटना स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया
    • मृतक शाहपुर वार्ड नंबर 4 निवासी राजनाथ राम का 22 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार

Bihar/Ara/Shahpur: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में जख्मी एक युवक की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।

मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर 4 निवासी राजनाथ राम का 22 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार उर्फ गुड्डू कुमार है। वह पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री था एवं गुजरात के दमन स्थित वेल्डिंग फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मृतक के चचेरे भाई अमित कुमार ने बताया कि वह दो माह पहले छुट्टी लेकर गांव आया था। मंगलवार की देर शाम वह दोनों शौच करने के लिए बधार में गए थे। शौच करने के बाद जब दोनों वापस घर लौट रहे थे।

उसी दौरान शाहपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसके पैर में जोरदार टक्कर मार दी थी। इससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

दुर्घटना के बाद परिजन द्वारा उसे शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत चिंताजनक देखते तो पटना रेफर कर दिया गया था। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।

Indrajeet Shahpur Accident: वही होली के दिन शाहपुर नगर में युवक का शव पहुंचते ही त्यौहार के दिन खुशियों की जगह मातम छा गया। मृतक के शाहपुर वार्ड नंबर- 04 स्थित घर परिवार में कोहराम मच गया।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular