Friday, December 27, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरराजस्व विभाग द्वारा शाहपुर को मिला भोजपुर में प्रथम व प्रदेश में...

राजस्व विभाग द्वारा शाहपुर को मिला भोजपुर में प्रथम व प्रदेश में 207वां रैंक

Shahpur zone first in Bhojpur: शाहपुर अंचल की सीओ श्रेया मिश्रा के अनुसार विभाग द्वारा जिन श्रेणियों व कार्यों के आधार रैंकिंग करता है उसमें थोड़ा सा कसर बाकी रह गया। लेकिन बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा।

  • हाइलाइट
    • राजस्व विभाग के अगस्त माह के रिपोर्ट में शाहपुर जिला में अव्वल, प्रदेश में रैंक 207
    • जिला के अन्य अंचलों का परफॉर्मेंस काफी खराब प्रदेश में 412 से 521 के बीच रहे अन्य अंचल

Shahpur zone first in Bhojpur आरा/शाहपुर: भूमि सुधार व राजस्व विभाग द्वारा बिहार के सभी अंचलों का अगस्त माह का परफार्मेंस आधारित बिंदुबार रिपोर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा 100 नंबर के लिए कई बिंदुओं पर अंक दिए गए हैं। जिन बिंदुओं पर विभाग द्वारा अंक दिए गए हैं उसमें दाखिल खारिज, परिमार्जन, अतिक्रमण, भूमि पैमाइश तथा भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र यानी एलपीसी जारी करना शामिल है।

जारी किए रिपोर्ट में भोजपुर जिला के शाहपुर को जिला में प्रथम स्थान व प्रदेश में 207 रैंक मिला है। हालांकि प्रदेश में प्रथम रैंक के अंचल के अंक 91 फीसदी रहा। जबकि शाहपुर का अंक प्रतिशत 71 प्रतिशत रहा। शाहपुर अंचल की सीओ श्रेया मिश्रा के अनुसार विभाग द्वारा जिन श्रेणियों व कार्यों के आधार रैंकिंग करता है उसमें थोड़ा सा कसर बाकी रह गया। लेकिन बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जबकि जिला में दूसरे स्थान पर उदवंतनगर प्रदेश का रैंक 330, तीसरे स्थान पर चरपोखरी प्रदेश का रैंक 412, चौथे स्थान पर बिहिया प्रदेश का रैंक 424, पांचवे स्थान पर जगदीशपुर प्रदेश का रैंक 426, छठवें स्थान पर आरा सदर प्रदेश का रैंक 428, सातवे स्थान पर संदेश प्रदेश का रैंक 439, आठवें पर तरारी प्रदेश में रैंक 446, नौवें स्थान पर सहार प्रदेश में रैंक 453, दसवें स्थान पर अगिआंव प्रदेश में रैंक 458, ग्यारहवें स्थान पर पिरो प्रदेश में रैंक 465, बारहवें स्थान पर बड़हरा प्रदेश में रैंक 472, तेरहवें स्थान पर गड़हनी रहा जिसका प्रदेश में रैंक 483 रहा।

जिला में सबसे निचले पायदान पर कोईलवर अंचल का परफार्मेंस रहा। जिसका प्रदेश में रैंकिंग 521 रहा। जारी किए गए रैंकिंग से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि जिला के अंचलों में इस तरह से कार्यो का निष्पादन किया जा रहा है। भोजपुर के कुल 14 अंचलों में से शाहपुर 207 के बाद सभी अंचलों का परफॉर्मेंस 400 से 521 के बीच रहा।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular