Shahzad Alam Bihiya: भोजपुर जिला अंतर्गत बिहिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के निवासी एक युवक को फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- हाइलाइट्स: Shahzad Alam Bihiya
- पाकिस्तान के समर्थन में कई दिनों से फेसबुक पर डाल रहा था आपत्तिजनक वीडियो
आरा/बिहिया: भोजपुर जिला अंतर्गत बिहिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के निवासी एक युवक को फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिहिया पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 13 में थोक अंडा दुकानदार को हिरासत में ले लिया और थाना ले आयी। पकड़ा गया युवक वार्ड नंबर पांच के निवासी जैनुद्दीन अंसारी का पुत्र शहजाद आलम उर्फ गोल्डेन अंसारी है। युवक की गिरफ्तारी के बाद थाने में लोगों की भीड़ लगी रही।
बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुई घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के दौरान से लेकर अब तक देश विरोधी पोस्ट लगातार फेसबुक पर पोस्ट कर रहा था।
उसके द्वारा फेसबुक पर डाले गये पोस्ट में पूरी तरह पाकिस्तान का समर्थन किया जा रहा था। शहजाद आलम के फेसबुक एकाउंट पर उसके साथ पाकिस्तान के कई युवक जुड़े बताये जा रहे हैं। उक्त पाकिस्तानी युवकों द्वारा डाले गये पोस्ट को यह अपने फेसबुक एकाउंट से भी पोस्ट किया करता था।
इस बीच बिहिया नगर के कई युवकों की नजर जब फेसबुक पर पोस्ट किये गये उन आपत्तिजनक देश विरोधी वीडियो पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारियों को सबूत के साथ भेज दिया। इसके बाद बिहिया पुलिस ने युवक को उसके घर से धर दबोचा। पकड़े गये युवक से वरीय पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है और उसके पाकिस्तान कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।