Koilwar station: मृतका पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी राहुल कुमार की 23 वर्षीया पत्नी शालू कुमारी है।
- हाइलाइट: Koilwar station
- कोईलवर स्टेशन के समीप वह चलती ट्रेन से गिर गई।
आरा। कोईलवर एवं आरा स्टेशन के बीच शनिवार की रात ट्रेन से गिरकर पटना निवासी महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतका पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी राहुल कुमार की 23 वर्षीया पत्नी शालू कुमारी है।
इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि महिला अपने ससुराल बिहटा से ट्रेन पकड़ कर अपने मायके भोजपुर के जगदीशपुर जा रही थी। उसी दौरान वह कोईलवर स्टेशन के समीप वह चलती ट्रेन से गिर गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर रेल पुलिस वहां पहुंची और पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजन को दी। सूचना पाकर परिजन रेल थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। उसके परिवार के सभी सदस्यों का बुरा हाल है।



